नमस्ते दोस्तों फिर से हमारे इस आर्टिकल में आपका स्वागत है आज के इस पोस्ट में हम आप लोगों को बताऊंगा कि हम किस तरह अपने कामों पर फोकस करें।
यह तो सभी को पता है की हमें अपने काम पर फोकस करना चाहिए लेकिन फोकस कैसे करें यह बहुत कम को ही पता होता है !यदि अपने जीवन में अपने आप को सफलता के शिखर पर देखना चाहते हो तो बिना फोकस के आप कभी सफल नहीं हो सकते है।
फोकस क्या होता है । what is focus.
मान लीजिए कि आप के सामने बहुत सारे अलग अलग बीमारियों के अलग अलग दवाई परी हुई है इन सभी दवाइयों को एक जगह जमा कर लेने की प्रक्रिया को फोकस कहते हैं।
इसका मतलब यह हुआ कि आप के सामने बहुत से अलग-अलग मेडिसिन बिखरा हुआ था तब आप एक साथ सभी दवाइयों को नहीं देख पा रहे थे उस टाइम आप कभी एक दवाई को देखते थे तो कभी दूसरी दवाई को जैसे ही आप सभी दवाइयों को एक जगह जमा कर लीजिएगा उसके बाद आप सभी दवाइयों को एक साथ आराम से देख पाएगा इसे ही फोकस करना कहते हैं।
जिंदगी में सफलता पाने के लिए जो दो बातों को हमेशा आपको याद रखना होगा वह यह है कि सबसे पहला जिसे सफलता प्राप्त करना है वह आप खुद है और दूसरा जहां से आपको सफलता प्राप्त करना है वह आपकी जिंदगी है।
सबसे पहले मैं आपको बता देना चाहता हूं कि किसी काम पर फोकस करना इतना आसान नहीं है जितना हम लोग सोचते हैं इसलिए आज हम आपको फोकस करने की तरीका बताने जा रहे हैं।
आसपास के चीजों को समझें और एक गोल सेट करें । Understand things around and set a goal.
लोग जब दुनिया के चारों तरफ देखते हैं तो बहुत सारे लोग सक्सेसफुल दिखाई देते हैं आपने अपनी जिंदगी में अनुभव क्या होगा के जाब आप किसी क्रिकेटर को अच्छा खेलते हुए देखते हैं तो आपके मन में आता है कि हमें क्रिकेटर ही बनना है फिर जब आप किसी एक्ट्रेस को एक्टिंग करते देखते हैं तो अपने मन में आता है की हमें फिल्मों में ही काम करना है हमने सिर्फ दो उदाहरण दिए है इसी तरह आपके मन में बहुत सारे गोल आते होंगे।
सफल होने के लिए सबसे पहले आपको एक गोल चुनना होगा जो गोल आपके मनपसंद का हो उसके बाद उस गोल पर नियंत्रण काम करना शुरू कर देना होगा।
आपके किसी एक काम को चुनने के बाद जिसमें आपको सफल होना है उसके बाद आपको खुद पर झांकना होगा।
अपने आप पर फोकस करें । Focus on yourself.
अपने आप पर फोकस करने का मतलब यह है कि अपने अंदर की भावना को विश्वास दिलाना और एहसास दिलाना कि जो काम आप कर रहे हैं वह आप कर सकते हैं इसके लिए आपको अपने सेल्फ कॉन्फिडेंस लेबल, धैर्य और इच्छाशक्ति को बढ़ाना होगा।
यहां एक बात को हमेशा आपको याद रखना है की अपने अंदर की बुरी शक्तियों पर आपको ध्यान ना दे कर अपने अच्छी शक्तियों पर ध्यान देना है आपके अंदर जितने भी अच्छी शक्ति है उसे पहचानना है और समेट कर अपने दिमाग में एक जगह जमा करना है जिस तरह सभी नदियों की पानी जाकर समुद्र में एक जगह मिल जाती है।
जिस तरह बहुत सारे इकट्ठे लकड़ियों को तोड़ना असंभव होता इसी तरह आप की अच्छी शक्ति आपको अंदर से मजबूत कर देगी ऐसा हो जाने से को सक्सेसफुल बनने से कोई नहीं रोक सकता है।
सफलता के शिखर पर पहुंचने के लिए आपको मैं बहुत सारी कठिनाइयों से गुजरना पड़ेगा इन सब को साइड में रख कर मेरा मतलब है इन सब कठिनाइयों से गुजर कर आपको आगे बढ़ना होगा और आपके काम पर हमेशा फोकस करते रहना होगा।
More Information's Click Now:-
Post A Comment:
0 comments: